Virat Kohli: टेस्ट टीम में फिट नहीं हो पा रहे थे विराट कोहली! रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा

Virat Kohli Test Retirement: कोहली, कोहली, कोहली… रेड बॉल क्रिकेट में अब यह नाम सुनाई नहीं देगा. क्योंकि 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अब इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. विराट कोहली के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान है. लोग अपने चहेते खिलाड़ी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वह जानना चाहते हैं कि आखिरकार ऐसी क्या वजह रही जो उन्होंने इतना जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.  दैनिक जागरण/टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड की तरफ से विराट कोहली को बता दिया गया था कि रेड बॉल क्रिकेट के लिए वह टीम में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं. यही नहीं बीसीसीआई ने विराट कोहली से कहा था कि टेस्ट टीम में उनकी जगह अनिश्चित है. हालांकि, बोर्ड की तरफ उनसे रिटायरमेंट के बारे में कोई अनुरोध नहीं किया गया था.

बोर्ड की तरफ से मिली इस सुचना के बाद कोहली ने वही किया, जो वह पहले अपने करियर को लेकर कह चुके थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें लगेगा कि वे टीम के लिए कॉन्ट्रिब्यूट नहीं कर पा रहे हैं तो वह बिना देरी के संन्यास ले लेंगे. किंग कोहली ने वैसा ही किया है. पिछले कुछ सीरीज से उनका बल्ला टेस्ट क्रिकेट में नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

 

Latest and Breaking News on NDTV

खबरों की माने तो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से वह काफी नाखुश थे. सीरीज समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में वह अपनी फॉर्म खोने लगे हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने अपने एक साथी खिलाड़ी से कहा था कि वह इस फॉर्मेट में खुद को और आगे बढ़ते हुए नहीं देख रहे हैं.

खैर अब जब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. ऐसे में बात करें उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां 2011 से 2025 के बीच 123 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले. रेड बॉल क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 254 रनों का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *